रायबरेली: होली पर हुड़दंगियों के कब्जे में रहा शहर!, पुलिस बूथ के सामने होती रही मारपीट, 'खाकी' खड़ी देखती रही तमाशा!, video

रायबरेली: होली पर हुड़दंगियों के कब्जे में रहा शहर!, पुलिस बूथ के सामने होती रही मारपीट, 'खाकी' खड़ी देखती रही तमाशा!, video

रायबरेली। होली के हुड़दंग में सराबोर युवा इतना बेखौफ हो गए है कि सरेराम पुलिस चौकी के सामने अराजकता फैलाने पर उतारू है। अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस का भय बिल्कुल नही दिख रहा है। पुलिस चौकी के सामने मारपीट करने का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया जबकि वहां पर मौजूद यातायात कर्मी असहाय नजर आ रहा है। 

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर हाल ही में एक पुलिस बूथ बनाई गई है। जिससे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। लेकिन यहां चौकी के सामने ही जब मारपीट होने लगी तो लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यही नही वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बीच बचाव करने की बजाय दूर से खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। 

बूथ के सामने पुलिस की मौजूदगी में वायरल हुआ वीडियो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे करता है। शहर के बीचों बीच स्थित इस पुलिस बूथ के सामने अराजकता फैलाने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ से आए भट्ठा मजदूरों ने किया रामलला का दर्शन, कही दिल छू लेने वाली बात...