आप भी करना चाहते हैं भूटान की सैर, IRCTC लेकर आया है ये खास टूर पैकेज

आप भी करना चाहते हैं भूटान की सैर,  IRCTC लेकर आया है ये खास टूर पैकेज

भूटान हमारा पड़ोसी देश है। ये दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में शामिल है। साथ ही ये देश प्रकृति के काफी करीब है। IRCTC आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज का नाम “भूटान द लैंड ऑफ हैपीनेस एक्स मुंबई” है।

कब से हो रही है टूर पैकेज की शुरुआत 
IRCTC के भूटान टूर पैकेज की शुरुआत 27 मार्च से होने वाली है 6 दिनों का ये पैकेज होगा।

कहां से होगी शुरुआत 
इस टूर पैकेज में आपको मुंबई से भूटान के पारो के लिए फ्लाइट बोर्ड कराई जाएगी। यह फ्लाइट कोलकाता होते हुए भूटान पहुंचती है।

यहां पहुचने के लिए कितना खर्च करना होगा 
बात करते हैं IRCTC के भूटान पैकेज की, जिसके लिए आपको एक व्यक्ति की बुकिंग के लिए आपको 96,800 रुपये खर्च करने होंगे। दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 79,800 रुपये देने होंगे तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 78,200 रुपये लगेंगे। अगर आपके साथ कोई बच्चा जिसकी उम्र 5 से 11 साल है तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 75,200 खर्च करने होंगे। बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 70,700 रुपये खर्च करने होंगे।

कहां-कहां घुमने का मिलेगा मौक़ा 
पैकेज की शुरुआत 27 मार्च से होगी। 27 मार्च को आप मुंबई से पारो पहुंचेंगे. यहां से आप थिम्पू के लिए रवाना होंगे थिम्पू पहुंचने के बाद, फिर आपको रहने के लिए एक होटल में ठहराया जाएगा। रात के खाने की व्यवस्था होटल में ही की जाएगी। इसके बाद रात में आपको थिम्पू में ही रात गुजारनी होगी।

29 मार्च को आप पुनाखा के लिए रवाना होंगे। रास्ते में आपको चिमिलखांग मंदिर, पुनाखा द्ज़ोंग और सस्पेंशन ब्रिज घुमाया जाएगा। शाम को आप पुनाखा पहुंचेंगे 30 मार्च को ब्रेकफास्ट के बाद आप पुनाखा में होटल से चेक आउट करके पारो के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें-