Unnao News: फाल्गुन पूर्णिमा पर हर हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठे गंगा तट...घरों में लोगों ने सुनी सत्यनारायाण की कथा
उन्नाव में फाल्गुन पूर्णिमा पर हर हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठे गंगा तट
.jpg)
उन्नाव, अमृत विचार। फाल्गुन पूर्णिमा को देखते हुये रविवार को सुबह से ही घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर हर हर गंगे का उद्घोष कर पुण्य कमाया। इसके साथ ही तटों पर भगवान सत्यनारायन की कथा का श्रवण भी किया। वहीं घरों और मंदिरों में भी भगवान विष्णु की पूजा व कथा का श्रवण किया गया।
पूर्णिमा स्नान के दौरान जनपद के विभिन्न गंगा तटों पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शुक्लागंज नगर के पुराना यातायात पुल, बालूघाट, मिश्रा कॉलोनी घाट, गंगा विशुन घाट और जाजमऊ चंदन घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
तड़के पांच बजे से ही घाटों पर स्नान का क्रम शुरू हो गया जो दोपहर तक चलता रहा। पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तटों पर भागवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है। जिस कारण गंगा के तटों पर कथा सुनने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं लोगों ने घरों में भी भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फलों की कामना के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की।
ये भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Murder: अवैध कैंटीन बनी थी सेल्समैन के लिए काल! चार दिन पहले हुआ था झगड़ा, पढ़ें पूरी खबर