दुस्साहस: बाइक सवार लुटेरों ने महिला सिपाही की लूटी चेन
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मदद से लुटेरों की पहचान करने में जुटी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार। महानगर कोतवाली अंतर्गत निशातगंज बुध बाजार में बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला सिपाही के गले से चेन लूट ली। महिला सिपाही ने पीछा किया तब तक लुटेरे फर्राटा भर घटनास्थल से भाग निकले। लुटेरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
प्रभारी निरीक्षक अलिखेश मिश्र के मुताबिक, रिजर्व पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहने वाली सिपाही सुधा यूपी-112 में तैनात है। लिखित शिकायत में महिला सिपाही ने बताया कि गत 20 मार्च की दोपहर करीब 3.40 बजे वह निशातगंज की बुध बाजार में पंचर जोड़ने वाले की दुकान पर खड़ी थी। इसी बीच एक लुटेरे ने पीछे से झपट्टा मार गले से चेन छीन ली।
महिला सिपाही के शोर मचाने पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद महिला सिपाही लुटेरे की तरफ दौड़ी तब लुटेरे बाइक में फर्राटा भर घटनास्थल से भाग निकला। महिला सिपाही ने बताया कि जिस वक्त उनके साथ वारदात हुई तब वह सादे कपड़े में सप्ताहिक बाजार से खरीदारी करने आई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लुटेरे की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें:-अब CRPF के कमांडो की सिक्योरिटी में रहेंगे विधायक अभय सिंह, मिली Y श्रेणी की सुरक्षा