Kanpur: होली और गंगामेला पर नहीं होगी पानी की कमी; जलकल व नगर निगम ने पूरी की तैयारी, बनाया ये प्लान...

बस्तियों में भेजे जाएंगे टैंकर, टोल फ्री नंबर भी जारी

Kanpur: होली और गंगामेला पर नहीं होगी पानी की कमी; जलकल व नगर निगम ने पूरी की तैयारी, बनाया ये प्लान...

कानपुर, अमृत विचार। होली और गंगामेला पर जल संस्थान पानी की अतिरिक्त आपूर्ति करेगा। हर बार की तरह इस बार भी शहर वासियों को तीन टाइम पानी की सप्लाई की जाएगी। होली पर पानी की कमी न हो, इसके लिए दोपहर 12.30 बजे से ढाई बजे तक पानी अतिरिक्त सप्लाई किया जाएगा। होली के साथ ही गंगामेला 30 मार्च को भी जल संस्थान इसी शेड्यूल से पानी की सप्लाई करेगा।

महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि 25 मार्च को होली पर बस्तियों में पानी की कमी न हो इसके लिए जलकल पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई सुबह से शुरू कर दी गई है। सभी बस्तियों में 2-2 टैंकर भिजवाए गए हैं, ताकि पानी की कमी न हो। वहीं कई जगहों पर होरियारों को खेलने के लिए पानी की बौछार के लिए भी पानी की कमी नहीं होगी। 

जलकल जीएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि होली और गंगा मेला पर तीनों टाइम पानी सप्लाई किया जाएगा। गंगा मेला वाले दिन हटिया, फूलबाग, बिरहाना रोड की तरफ पानी सप्लाई पर खास फोकस किया गया है। तेज प्रेशर से पानी की आपूर्ति की जाएगी। 

यहां करें शिकायत

महापौर ने बताया कि आम जनमानस को किसी भी जलापूर्ति और अन्य महत्वपूर्ण समस्या के निस्तारण के लिए जलकल कार्यालय और नगर निगम कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। इसका नंबर 0512-22549018 है। समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जोनवार क्विक रिस्पांस टीमें भी बनाई गई हैं।

3 टाइम मिलेगा पानी 

सुबह 6 से 8 बजे तक
दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक
शाम 4 से 6 बजे तक

यह भी पढ़ें- Kanpur: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग; गृहस्थी का सामान हुआ जलकर खाक, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

 

ताजा समाचार

Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज 
TSI पर ऑटो चालक के मुंह में प्लास्टिक पाइप डालने का आरोप: पीड़ित ने Kanpur DM से मांगी इच्छामृत्यु, ACP के छुए पैर
लखीमपुर खीरी: शराब लेने के बाद नोट बदलने पर सेल्समैन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज