यूपी ATS को मिली सफलता, मानव तस्करी कर देश में घुसपैठ कराने वाले इनामिया कफीलुद्दीन को किया गिरफ्तार

लखनऊ। अन्य देशों से भारत में अवैध रूप से मानव तस्करी कर घुसपैठ करने वाले आरोपी काफिरुद्दीन को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए काफिरुद्दीन के पास से अवैध पासपोर्ट व तमाम तरह के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से या जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश दिला रहे हैं।
एटीएस को मिली इस सूचना के बाद एटीएस की एक टीम ने इस संदर्भ में एविडेंस जुटे जिसके बाद या पता चला कि काफिरुद्दीन नाम का एक व्यक्ति विदेशियों को भारत की सीमा में प्रवेश करने का काम करता है ना सिर्फ इसके द्वारा बांग्लादेशी रोहिंगियों को देश में प्रवेश दिलाया जाता है बल्कि आर्थिक मदद कर उन्हें यहां पर रहने के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं अपराधी द्वारा वैध पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बनाकर इन घुसपतियों की मदद की जाती थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपों से कई खुलासे हुए हैं एटीएस ने अवैध रूप से देश में घुसपैठ करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की है अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है काफिरुद्दीन से पहले पांच लोगों को एटीएस की टीम में गिरफ्तार किया था जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।
काफिरुद्दीन के खिलाफ जानकारी जुटाने के बाद एटीएस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था। जिसे गिरफ्तार करने में अब एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। काफिरुद्दीन मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला है वहीं पर इसकी मुलाकात सिंडिकेट के अन्य सदस्यों से हुई थी सिंडिकेट के कई सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: कुत्ता लेकर टहल रहा था कटा हाथ, नर्सिंग स्टाफ समेत कई लोगों की गई नौकरी, kgmu बोला- लापरवाही बर्दाश्त नहीं!