अयोध्या: आखिर पटरी पर लौटीं सीएचसी की स्वास्थ सेवाएं, मरीजों ने ली राहत की सांस
सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में अटैच एक निजी वाहन चालक द्वारा गुरुवार को एक गार्ड की पिटाई और चिकित्सकों के साथ अभद्रता से आक्रोशित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बंद की गई स्वास्थ्य सेवाएं शुक्रवार को बहाल हो गईं हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को सुबह से निर्धारित समय तक अस्पताल से चलने वाली सभी सेवाएं जारी रहीं। ओपीडी में सभी चिकित्सकों ने अपने-अपने कक्ष में मरीजों को देखा। इस बीच मारपीट की घटना के बाद वरिष्ठ फार्मासिस्ट और एक महिला कर्मी के बीच भ्रष्टाचार को लेकर हुई नोक झोंक और आरोप प्रत्यारोप का वीडियो भी वायरल हुआ है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रेम चंद ने बताया घटना से जुड़े मामले को सुलह समझौते से निपटा लिया गया है। केंद्र की स्वास्थ सेवाएं सामान्य रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी है लेकिन जांच के बाद ही कुछ बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गोंडा: ₹1.40 करोड़ से कराया जायेगा सगरा तालाब का सौंदर्यीकरण, LED लाइट से रात में देखने लायक होगा नजारा