बरेली: गंभीर हालत में बच्चे को किया भर्ती, जांच में निमोनिया और पीलिया से मिला ग्रसित

जिला अस्पताल स्टाफ ने रेफर किया पर परिजन बच्चे को हायर सेंटर नहीं ले जा रहे

बरेली: गंभीर हालत में बच्चे को किया भर्ती, जांच में निमोनिया और पीलिया से मिला ग्रसित

बरेली, अमृत विचार। एक श्रमिक ने गंभीर हालत में छह माह के बच्चे को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया। जांच में बच्चा निमोनिया और पीलिया से ग्रसित मिला। स्टाफ ने बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया, मगर पिता बच्चे को नहीं ले गया। यहीं बच्चे का इलाज हो रहा है।

भमोरा के गांव नौरंगपुर निवासी मौजी मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने पहले उनके बच्चे को सर्दी, खांसी समेत अन्य दिक्कतें हुईं। इसपर शाहजहांपुर और बरेली के कई निजी अस्पतालों में इलाज कराया। करीब 40 हजार रुपये खर्च हो गए मगर बच्चे की हालत नहीं सुधरी।

आर्थिक तंगी के चलते तीन दिन पूर्व उन्होंने बच्चे को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया। बच्चे के पिता मौजी ने बताया कि दो दिन से बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है, समय-समय पर डॉक्टर बच्चे को देख रहें। इस वजह से बच्चे को हायर सेंटर नहीं ले जा रहे हैं। उम्मीद है कि बच्चा यहीं इलाज से स्वस्थ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: डॉक्टर दपंती से दबंगों ने मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, SSP के आदेश पर FIR