Holi 2024: केमिकल रंगों से रहें सावधान; आंखों को पहुंचा सकते हैं नुकसान, होली खेलते समय इन बातों का रखें ध्यान...

Holi 2024: केमिकल रंगों से रहें सावधान; आंखों को पहुंचा सकते हैं नुकसान, होली खेलते समय इन बातों का रखें ध्यान...

फतेहपुर, अमृत विचार। रंगों के पर्व होली में बेशक रंग खेलना है तो ऐसे में सावधानी बरतना भी जरूरी हो जाता है। खासकर केमिकल युक्त रंगों से दूर रहना होगा। अबीर गुलाल के साथ साथ हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें। जिससे त्योहार की खुशियों में ग्रहण न लग सके। हानिकारक रंग आपकी आंख, नाक और मुंह में बुरा असर डाल सकता है। डा. पवन बाजपेई ने बताया कि होली में केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल न करके हर्बल रंगों का प्रयोग करें। 

गुलाल का उपयोग करना चाहिए। हर्बल रंग त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और एक बार पानी से धोने पर साफ हो जाते हैं। सिंथेटिक और केमिकल वाले रंग त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। होली के रंगों की वजह से पिंपल्स, खुजली, जलन की समस्या पैदा हो जाती है। कई बार रंग उतारते समय स्किन छिल जाती है। यदि किसी की त्वचा में रंगों का रिएक्शन दिखने लगे तो बिना देरी किए स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए।

रंग खेलने से पहले नारियल तेल का करें प्रयोग

होली खेलने से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाना चाहिए। होली खेलने से पहले बालों में हेयर सीरम को लगाएं। इससे बालों को सुरक्षा मिलेगी। हेयर क्रीम के इस्तेमाल से भी बालों को नुकसान से बचाया जा सकता है। सबसे बेहतर तरीका नारियल तेल लगाना है। इसे चेहरे समेत खुले स्थान में लगाया जा सकता है। यदि किसी को रंग खेलने के दौरान खुजली या जलन महसूस हो तो उस स्थान को तुरंत साफ पानी से धोना चाहिए।

होली खेलते समय इन बातों का रखें ध्यान

-रंग खेलने के बाद तेज धूप से बचें, कोशिश करें कि जल्द नहा लें
-रंग लगने के तुरंत बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें, इससे दिक्कत न होगी
-रंग को छुड़ाने के लिए स्किन को रगड़े नहीं, इससे नुकसान पहुंच सकता है
-अगर धोखे से आंखों में रंग चला भी जाए तो आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए।
-होली खेलते समय कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें -Fatehpur: रंगोत्सव की सज गईं दुकानें, हर्बल गुलाल व पिचकारी की बढ़ी मांग, चाइना मेड सामानों को लोगों ने किया बाय-बाय

ताजा समाचार