Fatehpur News: अगर आप भी करने निकले है खरीदारी...रहे सतर्क, होली का त्योहार आते ही जेबकतरे सक्रिय

फतेहपुर में भीड़भाड़ वाले चौक बाजार में जेबकतरे सक्रिय

Fatehpur News: अगर आप भी करने निकले है खरीदारी...रहे सतर्क, होली का त्योहार आते ही जेबकतरे सक्रिय

फतेहपुर, अमृत विचार। त्योहार पर बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ी है तो वहीं जेबकतरे भी सक्रिय हो चुके हैं। बुधवार की शाम परिवार के साथ खरीदारी करने गए आबू नगर के राजेश कुमार का एक युवक द्वारा मोबाइल पार कर दिया गया। जिसे उनके द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया, लेकिन जब तक उसे पुलिस के हवाले किया जाता ,भाग निकला।

चौक बाजार सहित अन्य भीड़भाड़ वाले बाजार में जेबकतरों का गैंग सक्रिय होने से आए दिन किसी न किसी का सामान चोरी हो जाता है। इसके बावजूद पुलिस पिकेट की न तो यहां पर ड्यूटी लगाई जाती है न ही गश्त होती है। राजेश अपने परिवार के साथ होली की खरीदारी करने बुधवार की शाम गए हुए थे। 

जहां एक युवक ने उनका मोबाइल पार कर दिया, गनीमत यह रही कि उन्होंने मोबाइल पार करते उसे देख लिया। जिसके बाद चोर मोबाइल छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद यहां के दुकानदारों में रोष व्याप्त है। 

दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की तैनाती न होने से होने वाली घटनाओं के कारण खरीदार बाजार आने से कतराने लगे है जिससे खासा नुकसान हो रहा है। 

मामले में सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया किऐसा मामला अब तक संज्ञान में नहीं आया है। बाजार में पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। वहीं सभी को निर्देश दिए गए हैं कि एक स्थान पर न रुककर भ्रमणशील रहते हुए संदिग्धों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 50 किलो गांजे के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार...होली में डिमांड बढ़ने पर सप्लाई करने की बात कबूली