हल्द्वानी: कंपनी बाग की भूमि पर कब्जे के मामले में पुलिस ने मुकदमे की स्टेटस रिपोर्ट को मांगा समय

हल्द्वानी: कंपनी बाग की भूमि पर कब्जे के मामले में पुलिस ने मुकदमे की स्टेटस रिपोर्ट को मांगा समय

हल्द्वानी, अमृत विचार। साफिया मलिक की कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी के मामले में एडीजी कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 27 मार्च निर्धारित कर दी है।

कंपनी बाग की भूमि पर कब्जे के मामले में आरोपी साफिया मलिक की कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई गई थी। बुधवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान पुलिस ने मुकदमे की स्टेटस रिपोर्ट के लिए और अ​धिक समय मांगा। उधर मलिक के अ​धिवक्ता रोहिताश चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस जान बूझकर स्टेटस रिपोर्ट में देर कर रही है।

सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 22 फरवरी को अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया, अख्तरी बेगम, नबी रजा खां, गौस रजा खां और अब्दुल लतीफ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सभी पर कंपनी बाग का बगीचा स्थित भूखंड पर मृत व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर फर्जी तरीके से कब्जा करने, कोर्ट में मरे व्यक्ति के नाम से हाईकोर्ट में रिट डालने और उसे खुर्द-बुर्द करने का आरोप है।

मामले की आरोपी साफिया मलिक फरार चल रही है। नगर निगम ने पुलिस को अब तक जमीन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। इस कारण जांच शुरू नहीं हो पाई है। 20 मार्च को भी पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में नहीं रखी। साथ ही रिपोर्ट सबमिट करने के लिए समय देने की मांग। साफिया के अ​धिवक्ता रोहिताश चक्रवर्ती ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई की अग्रिम ति​थि 27 मार्च तय कर दी है।

ताजा समाचार

रामपुर : दहेज में दो लाख और कार बाइक नहीं मिलने पर महिला को घर से निकाला, नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 
रामपुर : बारात चढ़त के दौरान दूल्हे को मारी गोली, मची अफरा-तफरी...जानिए फिर क्या हुआ?
भारत में 56.4% बीमारियों की वजह बना अनहेल्दी फूड, बचाव के लिए इन चीजों का करें सेवन...ICMR ने जारी की गाइडलाइन
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के 25 सदस्यों को भेजे बर्खास्तगी पत्र, अन्य से काम पर लौटने को कहा 
Gonda crime news: बदमाश ने छीने चार लाख के गहने और 20 हजार रूपए, महिला से ऐसे की टप्पेबाजी
मुरादाबाद : क्या सोनकपुर स्टेडियम में अब सिर्फ पैसे वाले बच्चे ही क्रिकेट खेलेंगे? सामान के अभाव में पर्याप्त अभ्यास नहीं कर पा रहे होनहार खिलाड़ी