आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर Kannauj में ट्रक को बचाने में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी...दो की मौत, तीस घायल

घायलों को मेडिकल कॉलेज मे कराया गया भर्ती, एक मृतक की हुई शिनाख्त

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर Kannauj में ट्रक को बचाने में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी...दो की मौत, तीस घायल

कन्नौज (तिर्वा), अमृत विचार। एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित बस पलट जाने से चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मी बस से रेस्क्यू कर सभी घायलों को मेडिकल कालेज लाए, जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को भर्ती कर उनका उपचार जारी है।
       
बिहार से दिल्ली तक सवारियों को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। बस पलटते ही सवार यात्रियों मे चीखपुकार मच गई। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने हादसे की सूचना यूपीडा व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस व यूपीडा कर्मियो ने बस में सवार लोगो को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और ईलाज के लिए आनन-फानन में मेडिकल कालेज ले गए, जंहा पर डाक्टरो ने गोपालगंज निवासी अशोक कुमार समेत एक अन्य को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने शवों को मोर्चरी मे रखवा दिया। हादसे में घायल हुए चकरपानकटिया गोपालगंज निवासी प्रांसू 15 पुत्र वीरेद्र, रोहतक के घमडं निवासी पूजा पत्नी यशपाल,यशपाल पुत्र कृष्णा,आरा के सिनहा निवासी चंदनसिंह पुत्र बैकूम, गोपालगंज के पंचलौरी निवासी विनोद पुत्र मदन, महावीर पुत्र नागेद्र, गोपालगंज के विशुनपुरा निवासी अनरूद्ध पुत्र बलराम, गोपालगंज के मोहब्तपुर निवासी चंद्रकाराम पुत्र बसंतराम, गोपालगंज के थाना मीरगंज गांव साहिल अंसारी पुत्र हसीम अंसारी,शिवांग के जबशिकरी निवासी मिथलेश सिंह पुत्र हरीसिंह, गोपालगंज के राजापुर निवासी आशिफ अहमद पुत्र जागीर हुसैन,गोपालगंज के भूपतपुर निवासी प्रकाश राम पुत्र बसंतराम,कुशीनगर के कोयलारवा निवासी मुनीम मंडल पुत्र कन्हैया, गोपालगंज के भोपतपुर निवासी विनोद पुत्र रूकराम, गोपालगंज के बथुआपुर निवासी असरफ अली पुत्र अख्तरअली, आशारामकटिया निवासी अभय पाडें पुत्र चंद्र किशोर, गोरखपुर के राकूखैर निवासी कन्हैया पुत्र जुगलसैनी, गोपाल गंज के नवादापरसौली निवासी रमेश पुत्र जगदम्बा यादव, गोपालगंज के मझागर जगदीश निवासी बूटन पुत्र हरी, गोपालगंज के बनियासापड निवासी उपेद्र पुत्र राजेंद्र सिह, अमरेंद्र पुत्र चंद्रिकासिह, कुशीनगर के अवदानटोला निवासी बबिता पत्नी कमलेश,कमलेश पुत्र सल्लनप्रसाद, गोरखपुर निवासी राखूपुर निवासी सुग्रीव पुत्र गुलाबसिह,गोपालगंज के मनझरिया निवासी मुराद पुत्र सौरभ, भूरे निवासी सुभम सिंह पुत्र सकलदेव, गोपालगंज के सनैहीफुलवरिया निवासी जमलअहमद पुत्र समसुल हक को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। घायलो मे पांच की हालत गंभीर देखकर उन्हें रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़े- Fatehpur: आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, सार्वजनिक जगह पर बिना अनुमति डांस कराने पर प्रधान समेत दो पर रिपोर्ट

ताजा समाचार

Live UP Lok Sabha Elections 2024: अपर्णा यादव ने डाला वोट, कहा- भाजपा की कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं रहा 
Iran: 'दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत', राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी...तीन की मौके पर मौत व दो घायल, परिजन रो-रोकर हुए बेहाल
Video: मतदान कर बोले सुधांशु त्रिवेदी-अबकी बार अपने ही गढ़ में हारेंगे राहुल और अखिलेश 
अल्पसंख्यकों के खिलाफ कभी नहीं बोला, लेकिन किसी को ‘खास नागरिक’ स्वीकार करने को तैयार नहीं: PM मोदी 
सुलतानपुर: डिवाइडर से टकरा पलटी कार, एक की मौत, पांच घायल