सुलतानपुर: अयोध्या के चूड़ादास ने हरियाणा के पहलवान को पटखनी दे खिताब पर किया कब्जा

सुलतानपुर: अयोध्या के चूड़ादास ने हरियाणा के पहलवान को पटखनी दे खिताब पर किया कब्जा

करौंदीकला/सुलतानपुर, अमृत विचार। बुधवार को हरीपुर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता में अयोध्या, राजस्थान, झांसी, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, नेपाल, कानपुर, पीलीभीत सहित अन्य स्थानों से आये पहलवानों ने भाग लिया। अयोध्या के चूड़ा दास ने टाइगर पहलवान हरियाणा को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाया। 

दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सर्वेश मिश्रा भाजपा नेता रहे। पहलवानों में पहला मुकाबला अयोध्या के बाबा बजरंगी दास और हरियाणा के मो. वसीम के साथ हुआ। जिसमें मो वसीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला आजमगढ़ के भोला यादव और वाराणसी के राज पहलवान के बीच हुआ। इस मुकाबले में भोला यादव विजयी रहे। तीसरा मुकाबला मऊ के देवानंद और पीलीभीत के विशाल के बीच हुआ। इस मुकाबले में मऊ के देवानंद विजयी हुए।

वहीं मऊ से आई महिला पहलवान रिया का मुकाबला लखनऊ से आई शालू पहलवान के बीच हुआ। इस मुकाबले को रिया ने जीता। महिला पहलवानों के दांवपेंच ने दर्शकों का मनमोह लिया। पुरुष वर्ग का निर्णायक मुकाबला चूड़ा दास पहलवान अयोध्या और टाइगर पहलवान हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें अयोध्या के चूड़ा दास ने बाजी मारी।

दंगल के आयोजन समिति की तरफ से पहलवान चूड़ा दास को 30 हजार नगद और विजेता महिला पहलवान रिया को 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मधुसूदन सिंह, कल्लू पांडेय, आत्माराम मिश्रा, नितिन तिवारी, प्रशान्तानंद, आनंद मिश्रा, गिरीश उपाध्याय, मनोज गुप्ता सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक अंगद सिंह और राजन सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर: इलाज के दौरान महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को किया सील

ताजा समाचार