बदायूं: मतदाताओं की उंगली पर लगेगी मैसूर की अमिट स्याही, कृषि विभाग तैयार करेगा 2860 निर्वाचन किट

बदायूं, अमृत विचार: अन्य चुनावों की तरह इस चुनाव में भी लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली अमिट स्याही मैसूर से आ रही है। इसकी एक शीशी प्रत्येक पोलिंग पार्टी को दी जाने वाली निर्वाचन किट में रखा जाएगा। निर्वाचन किट तैयार करने की जिम्मेदार कृषि विभाग को मिली है। विभाग के द्वारा 2860 किटों को तैयार करने में जुटा हुआ है।
जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है। बदायूं संसदीय सीट पर सात मई को वोट डाले जाएंगे। तैयारियों में जुटे प्रशासन द्वारा विभागों के लिए जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। जिसमें कृषि विभाग को निर्वाचन किट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। कृषि विभाग 2860 निर्वाचन किट तैयार कर रहा है। जिन्हें सात मई को होने वाले चुनाव से एक दिन पहले पोलिंग पार्टियों को दी जाएगी।
निर्वाचन किट में समस्त प्रकार के लिफाफों, स्टेशनरी किट, पेन सूजा, गोंद, माचिस आदि के साथ एक शीशी अमिट स्याही की रखी जाएगी। किट तैयार करने में जुटे कृषि अधिकारियों ने बताया कि अमिट स्याही को लखनऊ निर्वाचन आयोग से उपलब्ध कराई है। यह स्याही देशभर में एक ही स्थान मैसूर में तैयार होती है। इसकी एक शीशी को निर्वाचन किट के साथ रखा जाएगा।
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी मिलेगी निर्वाचन किट
कृषि उप निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि 2860 निर्वाचन किट तैयार की जा रहीं हैं। इन्हें 2577 पोलिंग पार्टियों के अलावा 24 जोनल, 225 सेक्टर और निर्वाचन कार्य में लगाए गए 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्वाचन किट दी जाएगी। बताया कि पोलिंग पार्टियों के अलावा जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को किट इसलिए दी जाती है कि अगर किसी पार्टी की किट खो जाए, या पानी में भीग जाए तो तुरंत उन्हें उपलब्ध कराई जा सके।
निर्वाचन किट में यह वस्तुएं रहेंगी शामिल
पेंसिल, बॉल पेन ( लाल, नीला, सिल्वर), आलपिन, सीलिंग वॉक्स, गोंद, ब्लेड, मोमबत्ती, धागा, रबर बैंड, सेलो टेप, माचिस, स्टाम्प पैड, पैड इंक, सूजा, सुतली धागा, धातु का स्केल, कैरी बैग(छोटा, बड़ा) सफेद कागज, कार्बन पेपर, अमिट स्याही, स्ट्रॉ बोर्ड आदि।
निर्वाचन किट तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। इस बार 2860 निर्वाचन किट तैयार की जा रही हैं। जिन्हें पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान दिया जाएगा---मनोज कुमार, उप कृषि निदेशक।
यह भी पढ़ें- बदायूं दोहरा हत्याकांड: आरोपी को पुलिस के मुठभेड़ में मार गिराने की होगी मजिस्ट्रेट जांच, 15 दिन के अंदर होगी पूरी