Banda News: अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक...प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को दिलाएं सजा, दिए ये निर्देश
बांदा में अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की
बांदा, अमृत विचार। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में मुकदमा में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को त्वरित सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि को न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध तत्काल वारंट निर्गत कराए जाएं, जिससे चुनाव के दौरान अपराधिक ते प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी एवं संबंधितों की गवाही कराई जाए ,गवाही न होने पर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को तत्काल उपलब्ध कराएं जिससे उनकी गवाही कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके। उन्होंने डीजीसी को निर्देश दिए कि न्यायालय के निर्गत सम्मन थानों के माध्यम से तमिला कराया जाए तथा अवशेष सम्मन की सूची सहित अगली बैठक में उपस्थित हो।
बैठक को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार एवं जिला शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Mahoba News: मस्जिद के बाहर हवाई फायरिंग...लोगों में दहशत, एक नामजद समेत आधा दर्जन पर FIR