प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या मामले में रवींद्र पुरी का बयान हुआ दर्ज
By Jagat Mishra
On
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या के मामले में गवाह अखाड़ा परिषद के वर्तमान रविंद्र पुरी का बयान न्यायालय में दर्ज किया गया। इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से उन्हें महंत नरेंद्र गिरी की आवाज की ऑडियो कैसेट सुनाई गई तथा वीडियो फुटेज भी दिखाई गई जिसकी रवींद्र पुरी ने शिनाख्त की।
वर्तमान कार्यवाही अपर सत्र न्यायाधीश राम प्रताप सिंह राणा के न्यायालय कक्ष में चल रही है। न्यायालय के समक्ष एडीजीसी हरिनारायण शुक्ला एवं भानु प्रताप सिंह, वहीं दूसरी तरफ सीबीआई के विशेष अधिवक्ता तथा आरोपितों के अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -मेडिकल स्टोर्स पर नहीं बिकेंगी ये 22 दवाएं, औषधि विभाग ने लगाया प्रतिबंध