बरेली: कुतुबखाना पुल पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं भर पाएंगे फर्राटा, ट्रैफिक पुलिस ने लगाई रोक

बरेली: कुतुबखाना पुल पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं भर पाएंगे फर्राटा, ट्रैफिक पुलिस ने लगाई रोक

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना पुल (महादेव पुल) पुल शुरू होने के बाद जाम की समस्या लगातार जारी है। नावल्टी, जीआईसी चौराहा और कोहाड़ापीर की तरफ जाम से लोग परेशान हो रहे हैं।

इस समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा का पुल की तरफ आगमन पर रोक लगा दी है। अब ऑटो और ई-रिक्शा नावल्टी चौराहा और जीआईसी चौराहे से आगे पुल की तरफ नहीं जा पाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर बैरियर लगाकर वन वे कर दिया है।

रोजाना की तरह सोमवार दोपहर को एक बार फिर कोतवाली चौराहे पर भीषण जाम लग गया। इस पर एसपी ट्रैफिक शिवराज टीआई मनीष शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा चालक जीआईसी चौराहे और नावल्टी चौराहे से पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: पैम्फलेट-पोस्टर छापना प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को पड़ेगा महंगा, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी जेल

ताजा समाचार