रुद्रपुर: ऑनलाइन आर्डर देना पड़ा महंगा, तीन लाख की हुई ठगी

रुद्रपुर: ऑनलाइन आर्डर देना पड़ा महंगा, तीन लाख की हुई ठगी

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति को ऑनलाइन कुर्सी का आर्डर देना महंगा पड़ गया। जब पीड़ित ने ऑनलाइन नंबर पर बात की और उसके बाद साइबर ठगों ने खाते से लाखों का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मॉडल कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने एक ऐप के माध्यम से 420 की एक कुर्सी का आर्डर किया था। जब कुर्सी नहीं आई,तो उसने 20 फरवरी 2024 को एप के कस्टमर केयर का नंबर खोजा और नंबर पर कॉल कर एक अज्ञात व्यक्ति से वार्ता की।

आरोप था कि कॉलर उठाने वाले ने कुर्सी का आर्डर नहीं आने की बात करते हुए ऑनलाइन भुगतान करने का आश्वासन दिया। आरोप था कि खाते में 420 रुपये की धनराशि तो वापस नहीं आई। मगर उसके खाते से तीन लाख रुपये का ऑन लाइन भुगतान हो गया। जब नंबर पर कॉल की,तो मोबाइल बंद आने लगा।

इसके बाद ठगी होने की भनक लगी। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साइबर रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करमामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

हिमाचल प्रदेश: मंडी में डीसी कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया पूरा भवन
Kanpur: कट और शॉर्टकट ने काट दी तीन जिदंगियों की डोर, कार में फंसीं शिक्षिकाओं और चालक को शीशे तोड़कर निकाला
कानपुर में समग्र विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे सतीश महाना: एलिवेटेड रोड, ट्रैक समेत विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर होगी चर्चा
ब्रिटेन में लगातार दूसरे महीने घटी मुद्रास्फीति, ब्याज दर में कटौती का रास्ता साफ 
कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे