Kanpur: महापौर, पार्षद व जनप्रतिनिधि सड़कों पर दौड़ते नजर आये; नगर निगम ने आनन-फानन में वर्क आर्डर किये जारी

400 करोड़ से ज्यादा के कार्यों के टेंडर हुए जारी

Kanpur: महापौर, पार्षद व जनप्रतिनिधि सड़कों पर दौड़ते नजर आये; नगर निगम ने आनन-फानन में वर्क आर्डर किये जारी

कानपुर, अमृत विचार। शनिवार को आचार संहिता लगने से पहले अंतिम समय तक विकास कार्यों के कार्यादेश व शिलान्यास हुये। नगर निगम, केडीए, जलकल के अधिकारियों के साथ ही महापौर, पार्षद, जनप्रतिनिधि सड़कों पर दौड़ते नजर आये। कई सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का काम शुरू हुआ। सीएम ग्रिड से बनने वाली पांच सड़कों के साथ ही अन्य विकास कार्यों की भी शुरुआत की गई। 

शुक्रवार को नगर निगम, जलनिगम, पीडब्ल्यूडी समेत तमात कार्यालयों में देर रात तक कार्य हुआ। पूर्व में हुये टेंडरों के वर्क आर्डर जारी किये गये। विभिन्न विभागों ने 400 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों के टेंडर जारी किए। शनिवार तक 200 करोड़ से ज्यादा के कार्यों के लिए ठेकेदारों को कार्यादेश जारी करते हुए निर्माण की शुरुआत कराई गई। शुक्रवार को नगर निगम ने सीएम ग्रिड योजना के तहत करीब 146 करोड़ से बनने वाली पांच सड़कों के टेंडर जारी किए। केडीए ने भी ठेकेदारों से अनुबंध करते हुए कार्यादेश जारी किये। 

ट्रांसपोर्ट नगर में वर्षों बाद होगा निर्माण

शनिवार सुबह बाबूपुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में सेंट्रल बैंक वाली गली का शिलान्यास महापौर प्रमिला पांडेय ने किया। यूपी युवा ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक श्याम शुक्ला ने बताया कि 150 फिट रोड को जोड़ने वाली सड़क पर वर्षों से सीवर लाइन ध्वस्त होने के कारण जलभराव होता था। 

नगर निगम के 15वें वित्त से नाली, साइड पटरी, हॉट मिक्स प्लांट से सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन हुआ है। भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, मंत्री जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, छावनी विधानसभा अंतर्गत मंगला विहार-2 में शहीद दीपक पांडे द्वार के पास विभिन्न सड़कों का शिलान्यास, भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा भी कई कार्यों का शिलान्यास किया गया।

यह भी पढ़ें- UP: कानपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेगी कांग्रेस, सपा ने जालौन से उतारा अपना प्रत्याशी; खत्म की इस बात की संभावना...

 

ताजा समाचार

कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: कुतिया को दूध पिलाया तो महिला ने फोड़ा सिर, गाली-गलौज कर लाठी से पीटा
मैग्नस कार्लसन ने किया ड्रेस कोड का उल्लंघन, लगा जुर्माना...विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से भी बाहर 
गोंडा: अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी व तीन ट्रैक्टर-ट्राली सीज, जांच में जुटी पुलिस
नए साल में पर्यटकों को मिलेगा शानदार उपहार: इटावा सफारी पार्क में लगाई जाएंगी एक दर्जन बसें
Kanpur: सौर ऊर्जा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे ग्राम प्रधान, सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत सोलर मॉडल विलेज स्कीम की देंगे जानकारी
अगर सरकारी कर्मचारियों पर किया हमला तो होगी सख्त कार्रवाई, पवन कल्याण ने नेताओं को दी चेतावनी