ओपी राजभर ने विपक्ष पर बोला हमला, बताया- क्यों लाया गया CAA कानून...

ओपी राजभर ने विपक्ष पर बोला हमला, बताया- क्यों लाया गया CAA कानून...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ  सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी है कि अगर आप संतुष्ट नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाइए। उनको पढ़ना चाहिए, उसमें साफ-साफ लिखा है कि जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से लंबे समय से भारत में आए हैं वे भारत की नागरिकता चाहते हैं...कानून इनको नागरिकता देने का है ना कि छीनने का है..."।

बता दें कि देश में सीएए लागू होने के बाद बीजेपी इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर दिखा रही है। वहीं विपक्षी दल लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमले कर रहे हैं। केरल और पश्चिम बंगाल की सरकार ने तो सीएए को अपने राज्य में लागू करने से ही इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-'मोदी-फोबिया' के कारण एकजुट हुए हैं विपक्षी दल, दिनेश शर्मा ने कसा तंज