यूपी बोर्ड परीक्षा: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, कड़ी सुरक्षा के हैं इंतजाम  

यूपी बोर्ड परीक्षा: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, कड़ी सुरक्षा के हैं इंतजाम  

प्रयागराज,अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद शनिवार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। 260 केंद्रों पर शिक्षक मूल्यांकन का काम कर रहे हैं। पूरी प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा में चल रही है, केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक समाप्त करना होगा।  कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 260 केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड के करीब डेढ़ लाख परीक्षक तीन करोड़ कॉपियों को जांचेगे। इसके अतिरिक्त 52 लाख से अधिक परीक्षार्थी की कॉपियों का मूल्यांकन 13 दिन के अंदर करेंगे। इस दौरान बीच में तीन दिन 24 से 26 मार्च तक का अवकाश भी रहेगा। हाई स्कूल के लिए 131 और इंटर के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 13 मूल्यांकन केंद्र ऐसे हैं, जहां पर हाई स्कूल एवं इंटर दोनों की कॉपियां जांची जाएगी। बोर्ड ने कुल 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। इसमें 83 राजकीय तथा 177 आशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा विद्यालय हैं। 

4 - 2024-03-16T160210.630

इस साल हाई स्कूल परीक्षा में 29, 47, 311 एवं इंटर में 25,77 ,997 समेत कुल 55, 25, 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें करीब 3 लाख परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। हाई स्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओ के मूल्यांकन के लिए 94.502 एवं इंटर परीक्षा के लिए 1.25 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें 52, 295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 14,70, 97 परीक्षकों को तैनात किया गया है। 

बोर्ड सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने बताया की कॉपियों के मूल्यांकन में पूरी तरह शुचिता बरती जा रही है। इसके लिए परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में अब मूल्यांकन कराया जाएगा। प्रयागराज में 9 मूल्यांकन केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों को मूल्यांकन शुरू हो रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएम सिंह के मुताबिक मूल्यांकन के दौरान परीक्षक अपने साथ मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकेंगे। प्रयागराज में जीआईसी, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कालेज, डीएवी, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, कुल भास्कर इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज में कापियां जांची जा रही हैं। 

ये भी पढ़ें -संपूर्ण समाधान दिवस: नहीं पहुंचे डीएम हरदोई, मायूस हुए फरियादी