हल्द्वानी: बेस में ऑनलाइन बिलिंग शुरू, एसटीएच में समय लगेगा

हल्द्वानी: बेस में ऑनलाइन बिलिंग शुरू, एसटीएच में समय लगेगा

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल में विगत दिनों खराब हुई ऑनलाइन बिलिंग सुविधा शुरू हो गई है हालांकि सुशीला तिवारी अस्पताल में ऑनलाइन बिलिंग सुविधा में अभी समय लगेगा। अभी तक अस्पताल में हाथ से ही बिल बनाए जाते हैं।
बेस अस्पताल में पिछले तीन दिन तक ऑनलाइन बिलिंग रूक गई थी।

इस वजह से वहां हाथ से ही बिल बनाए जा रहे थे। जिस वजह से काम भी देरी से हो रहा था। अब अस्पताल में फिर से ऑनलाइन बिलिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इधर एसटीएच में अभी भी हाथ से ही बिल बनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑनलाइन बिलिंग के लिए शासन में पत्र भेजा गया है।

विगत दिनों एसटीएच में बिलिंग घोटाले के बाद वहां हड़कंप मच गया था। पहले भी अस्पताल में ऑनलाइन बिलिंग की ही सुविधा थी लेकिन बाद में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसे रोक दिया गया था। हाथ से बिल बनाए जाने की परंपरा की वजह से ही अस्पताल में लाखों रुपये का घोटाला सामने आ गया। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में ऑनलाइन बिलिंग परंपरा शुरू कराना इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए समय लगेगा। इसके बाद ही ऑनलाइन बिलिंग शुरू की जा सकती है। 

बेस अस्पताल में दो-तीन दिनों के लिए ऑनलाइन बिलिंग सेवा बंद हुई थी। इसे अब फिर से ठीक करके शुरू कर दिया गया है।

-डॉ. केके पांडेय, पीएमएस, बेस अस्पताल, हल्द्वानी