हरदोई: कपड़ा कारोबारी के घर वालों को बंधक बना कर 6.80 लाख की लूट

हरदोई। कपड़ा कारोबारी के घर घुसे बदमाशों ने पहले तो गहरी नींद में सो रहे घर वालों को उसी कमरें में बंधक बनाया और उसके बाद फर्स्ट फ्लोर का ताला तोड़ कर वहां से सोने के जेवर-गहने समेट लिए। इस तरह की वारदात टड़ियावां थाने के पन्हैया गांव में होना बताई जा रही है। पुलिस ने सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
बताया गया है कि पन्हैया गांव निवासी सुभाष सिंह कपड़े का कारोबार करता है। उसकी हरिहर पुर में दुकान है। रविवार की रात में घर के सारे लोग कमरें के अंदर गहरी नींद में सोए हुए थे। उसी दौरान बदमाश उसके घर के पीछे से अंदर दाखिल हो गए। उसके बाद उन्होने सो रहे लोगों को वहीं कमरें में बंद कर दिया और मकान के फर्स्ट फ्लोर के कमरें का और वहां रखी अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे ज़ेवर-गहने जिसमें सोने की जंज़ीर, कानों के झाले,अगूंठी, कंगन और मांग बेदी समेट ले गए।
इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। कारोबारी सुभाष सिंह के मुताबिक बदमाश उसकी ज़िंदगी भर की कमाई के लगभग सात लाख रुपये के ज़ेवर-गहने थे,जो बदमाश समेट ले गए। की तहरीर पर पुलिस ने गहराई से छानबीन करनी शुरू कर दी है। इसका पता होते ही समूचे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एसएचओ श्री सिंह ने दावे के साथ कहा कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगी
बदमाशों ने कुछ ऐसा किया इशारा...
हरदोई। कपड़ा कारोबारी के घर वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां की पानी की सारी टोटियां खोल दी,ताकि पानी बहने की आवाज़ सुन कर घर वालों की आंख खुले और उन्हे वारदात का पता लग सके और ऐसा ही हुआ भी,पानी बहने की आवाज़ से जागे घर वालों ने खुद को कमरें में बंद पाया। शोर मचाने पर लोग आए और बदमाशों की कारस्तानी का पता चला।
यह भी पढ़ें: बहराइच: सुनवाई न हुई तो एप अनइंस्टॉल कर देंगे शिक्षक, बीएसए कार्यालय में जूनियर शिक्षक संघ ने दिया धरना