Kanpur: शहर में इन दो दिनों तक नहीं जमा होंगे कैश बिजली के बिल; बिलिंग सिस्टम के उच्चीकरण कार्य के चलते होगी परेशानी
बिलिंग सिस्टम के उच्चीकरण कार्य के लिए सभी मॉडयूल दो दिन रहेंगे बंद

कानपुर, अमृत विचार। केस्को के बिलिंग सिस्टम के उच्चीकरण कार्य की वजह से 10 और 11 मार्च को सभी मॉडयूल बंद रहेंगे, जिस कारण कोई कैश कलेक्शन का कार्य नहीं होगा। ऐसे में इन दो दिन बिजली का बिल जमा करने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है। 12 मार्च से कैश कलेक्शन के कार्य सामान्य रुप से चालू हो सकेंगे।
केस्को के शहर में चार सर्किल है, जिनके अंतर्गत 93 सबस्टेशन व 67 कैश काउंटर हैं। ज्यादातर कैश काउंटर केस्को के सबस्टेशन व डिवीजन ऑफिस में ही बने हुए हैं। इन सबस्टेशन से करीब साल लाख कनेक्शनों को बिजली दी जाती है। प्रतिमाह करीब 5.50 लाख उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करने कैश काउंटरों पर पहुंचते हैं।
इसके अलावा भी हजारों की संख्या में लोग नए कनेक्शन, बिल संसोधन, मीटर बदलने, नाम में परिवर्तन, वोल्टेज की समस्या आदि कार्यां से सबस्टेशनों में जाते हैं। यह कार्य केस्को में 10 और 11 मार्च को प्रभावित रहेंगे। क्योंकि इन दोनों दिन केस्को बिलिंग सिस्टम के उच्चीकरण कार्य किया जाएगा।
वहीं, इस कार्य की वजह से अभी तक 22 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन बिल नहीं जमा हो रहे थे। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक बिलिंग सिस्टम के उच्चीकरण कार्य की वजह से 10 और 11 मार्च को सभी मॉडयूल बंद रहेंगे, जिस कारण कोई कैश कलेक्शन का कार्य प्रभावित रहेगा। 12 मार्च को 12 मार्च से कैश कलेक्शन के कार्य सामान्य रुप से शुरू रहेंगे।