Bareilly News: मुफ्त बिजली के लिए चुकाना होगा पहले पुराना बकाया, सरकार ने किसानों को दिए ये 3 ऑप्शन
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका मार्च-2023 से पहले का कोई बकाया नहीं है। इस संबंध में विभाग को शासन का आदेश मिल गया है।
दरअसल, सरकार ने निजी नलकूपों के किसानों को निशुल्क बिजली देने की घोषणा पिछले साल की थी, लेकिन मंजूरी हाल ही में कैबिनेट की बैठक में दी। इसके तहत सरकार के शासनादेश का लाभ अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा। नलकूप विभाग के जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार और शहरी इलाके में दो हजार उपभोक्ता हैं।
मंडल में निजी नलकूपों की संख्या 96 हजार से ऊपर है। सबसे ज्यादा नलकूप कनेक्शन बदायूं जिले में करीब पचास हजार हैं।अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार के अनुसार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का लाभ पाने के लिए 31 मार्च 2023 से पहले के सभी बकाया का भुगतान करना होगा।
पुराना बकाया चुकाने को दिए तीन विकल्प
सरकार ने किसानों को राहत देने के मकसद से बिजली बकाया चुकाने के लिए तीन विकल्प दिए हैं। पहले विकल्प के तहत एकमुश्त बकाया भुगतान करने पर सौ प्रतिशत ब्याज और विलंब शुल्क में छूट दी जाएगी। दूसरे विकल्प के तहत यदि तीन समान किस्तों में बकाया चुकाया जाता है तो ब्याज और विलंब शुल्क में 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। तीसरा विकल्प छह किस्तों में बकाया चुकाने का है, इसके तहत ब्याज और अधिभार में 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: घनी आबादी में हाईटेंशन लाइन टूटने से दहशत, क्षेत्र में छाया अंधेरा