बरेली: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई शिवभक्तों की परेशानी, सड़कों पर पड़े रहे कूड़े के ढेर

बरेली: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई शिवभक्तों की परेशानी, सड़कों पर पड़े रहे कूड़े के ढेर

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब तक तो कर्मचारियों द्वारा डलावघरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा था, मगर 8 मार्च( शुक्रवार) से कर्मचारियों ने घरों से भी कूड़ा उठाना बंद कर दिया है, जिसके वजह से लोगों ने अपने घरों के कूड़े को बाहर फेंक कर सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा दिया है।

WhatsApp Image 2024-03-08 at 5.07.02 PM (1)

वहीं पांचवें दिन भी सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान सफाई कर्मियों ने नगर निगम परिसर में कूड़े से भरे टेंकर, वाहनों को खड़ाकर रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया। अभी तक इस मामले का कोई भी हल नहीं निकला है। ऐसे में सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह धरना ऐसी चलता रहने वाला है। 

WhatsApp Image 2024-03-08 at 5.07.02 PM

शहर के 30 वार्ड में पड़ा कूड़े का ढेर कर रहा शिवभक्तों को परेशान
सफाई कर्मी के ओर से धरना प्रर्दशन के कारण शहर के 30 वार्ड में कूड़ा उठाए न जाने से लोगों ने सड़कों पर कूड़ा डलकर राहगिरों को समस्या पैदा कर दिया है। मगर ऐसे में खास बात तो यह है कि आज शिवरात्रि का दिन है, ऐसे में सड़कों पर पड़े कूड़े के ढेर से शिवभक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

आपको बता दें कि शहर के सभी डलावघरों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। कटरा चांछ खा में मौर्य मंदिर के पास सड़क पर कूड़ा ढेर है इसके अलावा शहर में बुखारपुरा आदि जगहों पर काफी मात्रा में सड़कों पर कूड़ा पड़ा हुआ है जिसके वजह से शिवभक्तों को मंदिर आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुर्य उदय के महा सचीव राजेंद्र कुमार समदर्शी ने कहा कि हम जानते हैं ,आज हिंदूओं के लिए कितना बड़ा दिन है, इस दिन हमें भी अच्छा नहीं लग रहा है कि शहर में सफाई नहीं है। मगर हम बस यहीं चाहते हैं कि माहपौर यहां आकर समझौता कर लेते तो हम पूरे शहर को साफ कर साथ में इस दिन को अच्छे से मनाते।
 
उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ का महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे कर्मचारियों को वार्ड में वापस कर दिया जाए। हम हड़ताल को खत्म कर देंगे। मगर जब तक नगर निगम हमारी बात नहीं मान लेता, तब तक यहां लगी गाड़ियों को हटाया नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Bareilly News: सिरौली में तैनात कॉन्स्टेबल ने अपने सिर में मारी गोली, मौत

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह