अयोध्या: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगे पांच पंचायतों के मतदाता, जानिए किस बात से हैं नाराज? 

अयोध्या: लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगे पांच पंचायतों के मतदाता, जानिए किस बात से हैं नाराज? 

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। एयरो सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर शुक्रवार को आन्दोलित किसानों ने बड़ा फैसला किया है। मातृ भूमि बचाओ संघर्ष समिति का गठन करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। 
 
शुक्रवार को दोपहर बाद ग्राम पंचायत रामदत्तपुर अटरावा पंचायत भवन के सामने रामवन गमन मार्ग के किनारे इलाके के ग्राम रामदत्तपुर अटरांवा, ददेरा, बैसिंह, सरेठी कुशमाहा के सैकड़ों किसान जुटे। गांव की उपजाऊ कृषि भूमि का अधिग्रहण करने के  के विरुद्ध सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला व पुरुष किसानों ने विरोध सभा का आयोजन किया। 

अधिग्रहण के दायरे में आ रहे गांव के ग्राम प्रधान पूर्व ग्राम प्रधान, सम्भ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अपनी उपजाऊ भूमि को किसी भी कीमत पर न देने को मातृभूमि बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति के संचालन के लिए ग्राम सरेठी के किसान और फैजाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सूर्यभान वर्मा को अध्यक्ष नामित किया गया। 

उनके नेतृत्व में भूमि बचाने के लिए हर कार्रवाई के संचालन की एक स्वर में शपथ ली गई। पंचायत में आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। विरोध सभा में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामदत्तपुर अटरांवा के प्रधान प्रतिनिधि ऊदल यादव, सरेठी के प्रधान रक्षाराम यादव, ददेरा के प्रधान लल्लन पासवान, बैसिंह के प्रधान राम औतार, समाहा के प्रधान धर्मवीर यादव ने अपने अपने गांवों से आए किसानों का नेतृत्व किया। 

समिति संचालन के जिम्मेदारी निभाने के लिए नामित किए गए बाद के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि समिति की बैठक में सभी तरह से विरोध और लड़ाई की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: हर हर-बम बम से गुंजायमान रहे शिवालय, शिवमंदिरों में खूब उमड़ी भक्तों की भीड़, देर शाम तक होती रही पूजा-अर्चना