हरदोई: जिले में उत्साह से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का त्यौहार, मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़

हरदोई, अमृत विचार। शिवरात्रि का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भोर होते ही श्रद्धालु शिव मंदिर में पहुंचने लगे जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, मंदिरों में भीड़ बढ़ती जा रही है। मंदिरों में कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे जिले में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह होते ही श्रद्धालु पूजा अर्चन के लिए शिव मंदिरों में पहुंचने लगे। नगर के राम जानकी मंदिर में सुबह से ही अपार भीड़ लगी हुई है।
हरदोई: जिले में उत्साह से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का त्यौहार, मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़#MahaShivaratri pic.twitter.com/PfyPpStlN5
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 8, 2024
जिले के प्रसिद्ध सुनासी नाथ शिव मंदिर ,संकट हरण शिव मंदिर सकाहा सहित तमाम शिव मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। पूरा माहौल शिव शंभू के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। मंदिरों के बाहर नाग देवता के दर्शन करने वाले बैठे हुए हैं। त्योहार पर बेलपत्र ,बेर सहित शिवपूजन में लगने वाली सामग्री की दुकानें मंदिरों के बाहर सजी हुई है।
मंदिरों में भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े साथ ही उनकी सुरक्षा भी हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने कल ही सभी व्यवस्थाएं कर ली थी ।शिव मंदिरों के पहले बैरिकेटिंग लगाकर बड़े वाहनों को जाने से रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं को विधिवत पूजा अर्चना करने को मिल जाए इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने माकूल इंतजाम किए हैं।
यह भी पढ़ें:-Maha Shivratri: सीएम योगी और भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं