लखनऊ: साइबर ठगी का नया तरीका, फोन कर अपराधी ने खुद को बताया सीबीआई अफसर, पीड़ित से ठग लिए 11 लाख
लखनऊ। साइबर अपराधी द्वारा खुद को सीबीआई अधिकारी बता फोन कर 11 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। कृष्णानगर निवासी नीरज पंत ने बताया कि फोनकर्ता ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया था।
पीड़ित रिटायर्ड नीरज पंत ने बताया कि 5 मार्च को उनके मोबाइल पर फोन आया। कालर ने खुद का परिचय मुंबई सीबीआई अधिकारी के रूप में दिया। धमकी दी कि नरेश गोयल के केस में आप जुड़े हैं। किसी को यह बात न बताए नहीं तो दो साल की जेल की सजा हो जायेगी।
इसके साथ ही 5 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा। भयभीत होकर उन्होंने आरोपी के बताये अकाउंट में 1123861 रुपये ट्रांसफर करा लिये। कुछ देर बाद ठगी का एहसास होने पर स्थानीय पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
यह भी पढे़ं: लखनऊ: बस में छात्रा से कर रहा था छेड़छाड़, रिटायर्ड बैंककर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार