मुरादाबाद : संदेशखाली में महिलाओं के अत्याचार पर भड़का वाल्मीकि धर्म समाज, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिमी बंगाल के 24 परगना के संदेशखाली में दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत पर मुरादाबाद में वाल्मीकि धर्म समाज ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की।
वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों ने ममता बनर्जी होश में आओ, ममता बनर्जी होश में आओ, ममता हटाओ, देश बचाओ, ममता हटाओ, देश बचाओ...के नारे लगाए। एक ज्ञापन मुरादाबाद जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में एडीएम सिटी ज्योति मौर्या के जरिए महामहिम राष्ट्रपति के लिए भेजा है।
वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ला बाबू ने कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री फेल हो चुकी हैं। वो एक महिला मुख्यमंत्री हैं इसके बावजूद बंगाल में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर दलितों से साथ अत्याचार का सिलसिला बंद नहीं हुआ तो पूरे देश में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले फूंके जाएंगे और जरूरत पड़ी तो बंगाल जाकर भी विद्रोह प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: एक गाड़ी तीन सवारी...सड़कों पर फर्राटे भर रहे नाबालिग! आदेश दरकिनार, कहां हैं जिम्मेदार