मुरादाबाद: एक गाड़ी तीन सवारी...सड़कों पर फर्राटे भर रहे नाबालिग! आदेश दरकिनार, कहां हैं जिम्मेदार

मुरादाबाद: एक गाड़ी तीन सवारी...सड़कों पर फर्राटे भर रहे नाबालिग! आदेश दरकिनार, कहां हैं जिम्मेदार

मुरादाबाद, (अब्दुल वाजिद) सड़क हादसों में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से अहम फैसला लिया गया। जिसके तहत नाबालिगों के दो पहिया वाहन चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। इतना ही नही वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन स्वामी वा माता - पिता के खिलाफ जुर्माना और सजा का प्रावधान भी रखा गया है। बावजूद इसके लगातार सड़कों पर नाबालिग दो पहिया वाहन से फर्राटे भरते दिखाई दे रहे हैं। 

scooty 1

एक गाड़ी पर फर्राटे भर रही तीन सवारी

मुरादाबाद की ही अगर बात की जाए तो यहां भी कई इलाकों में स्कूली बच्चे और नाबालिग तीन-तीन स्वारियों को बैठाकर फर्राटे भरते दिखाई दिए। यही नज़ारा हाइवे पर भी दिखाई दिया। मुरादाबाद के एनएच 9 पर नाबालिग तीन बच्चों के साथ दो पहिया वाहन दौड़ाते देखे गए तो वहीं मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित निजी स्कूल में भी नाबालिग स्कूली छात्र दो पहिया वाहन पर तीन बालकों के साथ दिखाई दिए। ताज्जुब की बात यही है की कठोर आदेश होने के बाद भी आखिर क्यों नाबालिग सड़कों पर फर्राटे भर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण यही दिखाई देता है की पुलिस विभाग के साथ परिवहन विभाग की तरफ से कोई ठोस कारवाई न होना नाबालिगों और उनके अभिभावकों को बेफिक्र कर रहा है। हालांकि पुलिस और परिवहन विभाग लगातार यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए तमाम तरह की कोशिशें और जागरूकता के लिए प्रोग्राम चलाता रहता है। 

scooty 2

क्या कहता है नियम

रोड ऐक्सिडेंट में कमी लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अहम फैसला लिया। जिसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई भी दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है, अगर कहीं भी 18 साल या उससे कम उम्र के बालक या बालिका को वाहन चलाते पाया गया, तो उसके परिजन को तीन साल की जेल या 25 हज़ार का जुर्माना या दोनों ही दंड से दंडित किया जा सकता है। इतना ही ही नहीं बल्कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी एक साल के लिए रद्द करने का प्रावधान है। साथ ही पकड़े जाने वाले नाबालिग का 25 साल की उम्र से पहले ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएगा।

ये भी पढ़ें :- अस्पताल में मचाया उत्पात, भद्दी-भद्दी गलियां और पिटाई के बाद रस्सी से बांधकर ले गए लोग...जानिए क्या है मामला