कासगंज जिले में बनेंगे चार नए थाने, मिली स्वीकृति

राज्यपाल ने जारी किया आदेश, लोगों के चेहरे में खुशी, अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी 

कासगंज जिले में बनेंगे चार नए थाने, मिली स्वीकृति

कासगंज, अमृत विचार। जिले में चार नए थाने बनने जा रहे हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है। अधीनस्थ को आदेश जारी करने के साथ बेहतर कार्य के निर्देश दिए हैं। इससे जिले की नागरिक सुरक्षा मजबूत हो सकेगी। चार थानों को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की है। उत्तर प्रदेश सरकार गृह विभाग के सचिव डॉ राजीव गुप्ता ने आदेश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कासगंज में महिला, विद्युत, साइबर क्राइम पुलिस थाना की स्वीकृति हो गई है।

मामला मेरे संज्ञान में आ गया है और जो भी नए थाने बनाए जा रहे हैं वह बेहतर रहेंगे। जनसामान्य की सुरक्षा को लेकर गंभीर हूं- अपर्णा रजत कौशिक, एसपी कासगंज।

ये भी पढे़ं- कासगंज: 'गुलाब सा चेहरा तेरा, नीलकमल तक क्यों जाऊं...'अमृत विचार अखबार और तुलसीदास साहित्य संस्थान ने आयोजित कराया कार्यक्रम