लखनऊ: योगी सरकार की फसल नुकसान के मुआवजे की घोषणा पर कांग्रेस का हमला, कहा- किसानों को नहीं मिली मदद

लखनऊ: योगी सरकार की फसल नुकसान के मुआवजे की घोषणा पर कांग्रेस का हमला, कहा- किसानों को नहीं मिली मदद

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश ने किसानों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। तीन दिन की बारिश और ओला वृष्टि के बाद यूपी की योगी सरकार ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं किसानों को मुआवजा देने के आदेश पर कांग्रेस ने यूपी की योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के सर्वे करने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन उन्हें ना तो कोई मुआवजा दिया जा रहा है ना उनकी मदद की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ के गांवों  का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। अजय राय ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया वह पूरी तरह ठप है। इसके अलावा गांव में किसानों से मिलने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अजय राय के साथ एक किसान आशाराम ने बताया कि उनकी 80 प्रतिशत फसल खराब हो गई। लेकिन सरकार और प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे नहीं मिला और ना ही उनकी कोई मदद हुई।

ये भी पढ़ें:- Video: कांग्रेस के पूर्व MLC दीपक सिंह ने मंत्री स्मृति ईरानी को किया challenge, बोले-अमेठी की जनता करना चाहती है बहस

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री