टनकपुर: पूर्णागिरी मेले में मिलेगी एटीएम और मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा

टनकपुर: पूर्णागिरी मेले में मिलेगी एटीएम और मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा

टनकपुर, अमृत विचार। आगामी 26 मार्च से शुरू होने जा रहे सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सरकारी तौर पर मेला इस बार 15 जून यानि पूरे 82 दिन तक संचालित होगा। मेले में सुरक्षा के मद्देनजर प्रांतीय रक्षक दल और होमगार्डस के 50-50 जवान तैनात किए जाएंगे।

मंगलवार को टनकपुर तहसील सभागार में डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकांश तैयारियां पूरी हो गई हैं और जो तैयारी रह गए हैं उन्हें हर हाल में एक सप्ताह में पूरा कर लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इस बार पुलिस बल की अन्य जिलों से कम उपलब्धता होगी।

इसके चलते होमगार्ड और पीआरडी से अधिक संख्या में जवान देने को कहा गया है। साथ ही मंदिर समिति के स्वयंसेवक भी सुरक्षा व्यवस्था में मदद करेंगे। मेले में पहली बार श्रद्धालुओं को एटीएम और मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि एनएचपीसी सीएसआर से मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराएगा। जबकि स्वास्थ्य विभाग तीन एंबुलेंस के अलावा दिल के रोगियों को तत्काल मदद के लिए व्यवस्था करेगा।

वहीं मेले में चलता-फिरता एटीएम के अलावा सचल मोबाइल नेटवर्किंग की व्यवस्था भी होगी। जबकि परिवहन निगम टनकपुर से ठुलीगाड़ तक मेले में अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक का एटीएम संचालित किया जाएगा। साथ ही नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बूम घाट में मां गंगा आरती का भी आयोजन होगा। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि समिति मेले की व्यवस्था में सभी तरह से सहयोग करेगी। बैठक में मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आकाश जोशी, मेला अधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी, सीओ शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, परिवहन निगम के जीएम पवन मेहरा, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठाय, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडे, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज तिवारी, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडे, मोहन पांडे, हरीश चन्द्र तिवारी, जगदीश तिवारी, भैरव पांडे सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।