रुद्रपुर: रेलवे मार्ग खाली भूखंड में मिला चार माह का भ्रूण

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की पॉश कॉलोनी स्थित रेलवे स्टेशन मार्ग के खाली पड़े भूखंड में एक चार माह का भ्रूण पड़ा होने का मामला सामने आया है। पन्नी में लिपटे भ्रूण को देखकर हर कोई सिहर उठा और सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर भ्रूण को कब्जे में लिया।
साथ ही भ्रूण को फेंकने वाली बेरहम मां की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध महिला भी दिखने की बात सामने आई है। पुलिस मामले में जल्द मुकदमा पंजीकृत कर सकती है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मॉडल कॉलोनी के मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग स्थित खाली पड़े भूखंड में काली पन्नी में लिपटा हुआ चार माह का भ्रूण पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक पड़ताल में पाया कि चार माह का भ्रूण है और गर्भपात होने के बाद भ्रूण को खाली पड़े भूखंड में फेंक दिया गया होगा।
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो कैमरे में एक संदिग्ध महिला दिख रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जल्द ही रिपोर्ट आने और संदिग्ध महिला को चिह्नित करने के बाद पुलिस 318 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करेगी, क्योंकि भ्रूण को सार्वजनिक स्थान पर फेंकना अपराध की श्रेणी में आता है।