प्रयागराज: कुंभ नगरी में पहली बार ड्रोन उड़ाएंगी 'दीदी', 13 'ड्रोन सखी' ने पूरा किया प्रशिक्षण, जानिए क्या करेंगी काम?

मिथलेश त्रिपाठी, प्रयागराज, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार सरकार लगातार काम कर रही है। ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देकर उनकी आर्थिक आय में बढ़ोत्तरी की जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं को ड्रोन सखी का प्रशिक्षण प्रदान उन्हे आत्म निर्भर बनाना इसी का हिस्सा है। कुंभ नगरी प्रयागराज में भी अब महिलाएं ड्रोन संचालन के लिए तैयार हैं।
कुंभ नगरी में भी ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत हो चुकी है। प्रयागराज के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि ड्रोन सखी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करके उन्हें कृषि क्षेत्र में सशक्त बनाना है। प्रयागराज में इसके प्रथम चरण में दो महिला स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया था जिसकी 13 महिलाओं को ड्रोन संचालन की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।
प्रयागराज में 13 महिलाओं का इसके लिए चयन किया किया गया है। इसमें साहिल आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह से कल्पना पाठक, विकास महिला स्वयं सहायता समूह से मालती देवी, यमुना आजीविका स्वयं सहायता समूह से पुष्पा देवी , शिव महिला स्वयं सहायता समूह से राधिका और रागिनी पटेल, चंदा आजीविका स्वयं सहायता समूह से शर्मिला यादव, मां संतोषी आजीविका स्वयं सहायता समूह से सुषमा यादव आदि शामिल हैं।
80 फीसदी तक अनुदान दे रही है सरकार
ड्रोन दीदी योजना के तहत, महिलाओं को कृषि, सिंचाई, फसल स्वास्थ्य, कीट नियंत्रण, और अन्य कृषि कार्यों में ड्रोन का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को को ड्रोन खरीदने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी सरकार दे रही है।
ड्रोन दीदी योजना में वही महिला पात्र हो सकती है जो किसी महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हो और जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो। दीदी ड्रोन योजना में महिला ड्रोन पायलटों को 10 से 15 गांवों का समूह बनाकर ड्रोन दिया जाएगा। ड्रोन सखी की भूमिका निभाने के लिए एक महिला को चुना जाता है।
चुनी गई महिला ड्रोन पायलटों को ₹15,000 का मासिक मानदेय दिया जायेगा । प्रशिक्षण प्राप्त करके, महिलाएं कृषि क्षेत्र में अपना करियर बना सकती हैं। इससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और समाज में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
ड्रोन सखी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करके उन्हें कृषि क्षेत्र में सशक्त बनाना है। प्रयागराज में इसके प्रथम चरण में दो महिला स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया था जिसकी 13 महिलाओं को ड्रोन संचालन की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। प्रयागराज में 13 महिलाओं का इसके लिए चयन किया किया गया है।
राजीव कुमार सिंह, उपायुक्त, राष्ट्रीय आजीविका मिशन
यह भी पढे़ं: Video: लखनऊ में बेहद खराब हुआ मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले