रुद्रपुर: सपा कार्यकर्ताओं की सांसद डिंपल को उत्तराखंड प्रभारी बनाये जाने की मांग

रुद्रपुर: सपा कार्यकर्ताओं की सांसद डिंपल को उत्तराखंड प्रभारी बनाये जाने की मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक लोकसभा चुनाव के संबंध में लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव मौजूद रहे। वहीं उत्तराखंड से राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड अरविंद यादव शामिल हुए।

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में एक वैचारिक विकल्प के रूप में उतर कर खड़ी हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तराखंड से हृदय लगाव है। जब भी कोई विपत्ति आयी तो हमेशा मदद की। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाये जाने की मांग की।

इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की मांग पर हामी भरी है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे