Pilibhit: बोर्ड परीक्षा में प्रबंधक का बेटा करता मिला ड्यूटी, जेडी के निरीक्षण में खुली पोल, जानें पूरा मामला

Pilibhit: बोर्ड परीक्षा में प्रबंधक का बेटा करता मिला ड्यूटी, जेडी के निरीक्षण में खुली पोल, जानें पूरा मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के पांचवें दिन पहली पाली में एक प्राइवेट स्कूल में प्रबंधक का बेटा परीक्षा में ड्यूटी करता पाया गया। निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जेडी ने उसे पकड़ लिया। उसे वहां से हटाकर डीआईओएस कार्यालय लाया गया और रिकॉर्ड चेक किए। 

उसे परीक्षा के दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिखाया गया है। फिलहाल देर शाम तक डीआईओएस मामला दबाने में लगे रहे। हालांकि बरेली जेडी की ओर से इस मामले की पुष्टि करते हुए जांच कराने की बात कही गई। मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

 यूपी बोर्ड की ओर से पहली पाली में गुरुवार को हाईस्कूल विज्ञान और इंटरमीडिएट में लेखाशास्त्र का पेपर कराया गया। यहां परीक्षा जिले के 76 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई। परीक्षा की  व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बरेली से (संयुक्त शिक्षा निदेशक) जेडी राकेश कुमार निरीक्षण करने के लिए जिले में पहुंचे। 

उन्होंने पहली पाली में  शहर के  वीरागंना अवंती बाई इंटर कॉलेज, चिरौजी लाल वीरेंद्र पाल इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी रामा इंटर कॉलेज जीजीआईसी का निरीक्षण किया। हालांकि इन परीक्षा केंद्रों पर छोटी मोटी खामियां मिली। जिन्हें डीआईओएस गिरजेश कुमार को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। 

इसके बाद ललौरीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां बोर्ड परीक्षा का केंद्र बना हुआ है। जेडी राकेश कुमार टीम के साथ स्कूल में पहुंचे। उन्होंनें सबसे पहले कक्ष में चल रही परीक्षा को देखा। कई परीक्षार्थियों की चेकिंग भी की। इसके बाद स्ट्रांग रुम और कंट्रोल रुम के पास पहुंचे। जहां उन्हें एक युवक कमरे में बैठा हुआ मिला। जेडी ने उससे आईकार्ड मांगा तो वह स्कूल के प्रबंधक का बेटा निकला। जब उसे परीक्षा केंद्र में आने कारण पूछा तो उसने बताया कि वह परीक्षा केंद्र पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। जो पहले दिन से ही ड्यूटी कर रहा है। 

जबकि नियम है कि प्रबंधक का कोई भी पाल्य या करीब परीक्षा में किसी भी तरह की ड्यूटी नहीं कर सकता है। प्रबंधक के बेटे की ड्यूटी का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। जेडी प्रबंधक के बेटे को अपने साथ डीआईओएस कार्यालय ले आए। जहां उसे पूछताछ की गई। जेडी ने डीआईओएस से प्रबंधक के बेटे की ड्यूटी किस आधार पर लगाई गई है। इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल उसका नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उसका आईडी कार्ड भी निरस्त कर दिया गया है।

जेडी स्वीकार रहे कार्रवाई, डीआईओएस बने अंजान
बोर्ड परीक्षा के दौरान वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक का बेटा ड्यूटी करते मिलने की बात जेडी तो स्वीकारते रहे लेकिन डीआईओएस से लेकर अन्य जिम्मेदार इस मामले से अनभिज्ञता जताते दिखाई  दिए। जिससे माना जाता रहा कि प्रकरण को दबाने की कोशिश की जा रही है। जेडी के स्वीकारने की बात उजागर होने के बाद भी डीआईओएस अंजान बने रहे। जेडी का कहना था कि ड्यूटी से हटाने के साथ ही आईडी कार्ड भी निरसत कर दिया गया। उधर, डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी का तर्क है कि कोई नहीं पकड़ा गया है।

पीलीभीत में करीब सात परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक का बेटा स्कूल में ड्यूटी करता मिला। जो कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत होना दर्शाया है। डीआईओएस से जवाब तलब किया गया है। शिक्षक की ड्यूटी निरस्त कर दी गई है। फिलहाल ड्यूटी का चयन किस आधार पर किया गया था। इसको लेकर  जांच कराई जा रही है। - राकेश कुमार,  जेडी माध्यमिक शिक्षा विभाग

ये भी पढे़ं- STPF के सुरक्षा घेरे में रहेगा पीलीभीत टाइगर रिजर्व...112 सदस्यीय फोर्स का होगा गठन, शिकार और वन अपराध पर लगेगी लगाम