काशीपुर: दिल्ली गया परिवार, चोरों ने घर खंगाला... जेवरात व चांदी के सिक्के सहित 80 हजार रुपये की नकदी चुराई

काशीपुर: दिल्ली गया परिवार, चोरों ने घर खंगाला... जेवरात व चांदी के सिक्के सहित 80 हजार रुपये की नकदी चुराई

काशीपुर, अमृत विचार। किसी कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गये परिवार के पीछे चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। वापस आने पर परिवार को घर का ताला टूटा और चांदी के सिक्के सहित 80 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

गिरिताल रोड, हैवेल्स गैलेक्सी शोरूम के सामने काशीपुर निवासी राजीव कुमार अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 13 फरवरी को वह परिवार सहित दिल्ली हुए थे। 19 फरवरी को जब वह वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

वहीं घर के अंदर कमरों के भी ताले टूटे हुए थे और अलमारी में रखे जेवरात, चांदी के सिक्के व 80 हजार रुपये गायब थे। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गये। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वही पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।