Pilibhit News: अचानक चलती बस में उतरा करंट, मची अफरा-तफरी
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। शारदा पार खजुरिया जा रही एक यात्री बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। रास्ते में बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। तेज चिंगारी निकलने से यात्री घबरा गए। चालक ने बस रोकी और सवारियों को उतार दिया। फिर तारों को हटाकर बस निकाली।
पूरनपुर से खजुरिया के बीच मंगलवार को एक निजी बस लगभग 40 सवारियों को लेकर खजुरिया जा रही थी। पूरनपुर धनाराघाट रोड पर शेरपुरकलां में सड़क के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। ढीले होने के कारण तार नीच झूल रहे थे। सवारियों से भरी बस में लगा लोहे का एक एंगिल शेरपुर में बिजली लाइन से छूने लगा। जिससे तेज आवाज हुई और चिंगारी निकली। घबराए चालक अभिषेक ने बस रोक दी। डर की वजह से यात्री चीखने लगे और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद बस रोक यात्रियों को नीचे उतारा गया।
बताते हैं कि अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई थी, जिससे हादसा टल गया। आसपास के दुकानदार और ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। बाद में चालक अभिषेक ने बस को तारों से दूर हटाकर खड़ा किया। तब कहीं जाकर सवारियां फिर बस में सवार हुई। उसके बाद बस खजुरिया के लिए रवाना हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से तार नीचे झूल रहे हैं। इसके बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उन्हें सही कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है।
ये भी पढे़ं- Pilibhit: जंगलों पर निर्भरता होगी कम, ग्रामीण करेंगे ऑर्गेनिक शहद का उत्पादन...जल्द मिलेगा प्रशिक्षण