रायबरेली: पुलिस की धमकी से परेशान युवती ने खाया जहर, हालत गम्भीर

पुलिस पर सम्पत्ति विवाद में समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप

रायबरेली: पुलिस की धमकी से परेशान युवती ने खाया जहर, हालत गम्भीर

हरचंदपुर, रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कंडौरा गांव में मंगलवार रात भाइयों के विवाद पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष को धमका दिया। घर पर मौजूद परिजन घबरा गए। इसी से परेशान होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। कंडौरा गांव निवासी ब्रजेंद्र का अपने भाई राजेंद्र लोधी और रामबरन से संपत्ति को लेकर विवाद है। यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था। प्रकरण में ब्रजेंद्र ने भाइयों के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।

बताते हैं कि शिकायत के बाद थाने से पुलिस कर्मी अकसर घर आने लगे। पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि पुलिस घर आकर समझौते का दबाव बना रही थी। मंगलवार रात को पुलिस कर्मी घर पहुंचे। राजेंद्र ने बताया कि वह खेतों में सिंचाई कर रहा था और उसका दूसरा भाई रामबरन बाजार गया था। घर में उनकी बहन और अन्य परिजन थे। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने घर में घुसकर धमकाना शुरू कर दिया। इससे परिजन डर गए।

आरोप है कि पुलिवालों के सामने राजेंद्र की बहन अनीता (21) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। मामला बिगड़ता देख पुलिस कर्मी वहां से चले गए। सूचना मिलने पर घर पहुंचे राजेंद्र ने अपनी बहन को सीएचसी ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी में तैनात डा. रोशन पटेल ने बताया कि युवती की हालत जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी है। उधर, एसओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस केवल जांच करने गई थी। आरोप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

उक्त प्रकरण की जांच कर रहे सीओ महराजगंज यादवेंद्र पाल ने पीड़िता के घर जाकर परिजनों से पूछताछ की। वहीं सुबह जिला अस्पताल में युवती की हालत बिगड़ने पर एम्स भेज दिया गया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीया छात्र का शव, 5 दिन से था लापता

ताजा समाचार

Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार
पीलीभीत: बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोका तब हुई एफआईआर...छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया था हमला