कानपुर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट...बोले- पहले तलवार से और अब व्यवहार से मनाए जाते त्योहार
भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता कर कहा सपा का पीडीए परिवारवाद के मॉडल पर आधारित
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा सीसामऊ प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में शहर आये निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में त्योहार तलवार से नहीं व्यवहार से मनाए जाते हैं।
जनता को समझना चाहिए कि उन्हें तलवार चाहिए या व्यवहार। जनता ने जब से समझदारी दिखाते हुए भाजपा को सत्ता में लाई है तब से व्यवहार से त्यौहार मनाए जा रहे हैं और यही रामराज्य है।
जीटी रोड स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि विपक्ष का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। भाई भतीजाबाद, परिवारवाद विपक्ष का आभूषण बन गया है। जब से पिछड़ें समाज के लोगों ने पंजा, हाथी, साइकिल का बटन दबाना बंद किया है उनको अपने संवैधानिक अधिकार प्राप्त होने लगे हैं।
एनडीए मजबूत होते ही मछुआरा समाज के लोगों को संवैधानिक प्रक्रियाओं का लाभ मिल रहा। सरकार बिना भेदभाव के आम जन को जन कल्याणकारी योजनाएं प्राप्त हो रही हैं। सीएम योगी के नेतृत्व में अपराधियों पर नकेल कस रही है, समाज भय, माफिया और गुंडा मुक्त हो रहा है इसलिए जरूरत है कि आप भाजपा के पक्ष में सीसामऊ विधानसभा में मतदान करें।
एक सवाल के जवाब में संजय निषाद ने कहा कि सभी धर्म का हम सम्मान करते हैं और इस बात को विपक्ष के प्रत्याशी को भी समझना चाहिए। हिंदू धर्म की आस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती। उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए की जीत चाहिए, सीट नहीं।
कुंभ में मुसलमान के दुकान न लगाने संबंधी बयानों पर कहा कि आस्था के केंद्रों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार के तौर पर हम सभी के साथ हैं, लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों खाने में थूकने आदि के मामले सामने आए हैं इससे सवाल खड़े हो रहे हैं। उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा आदि रहे।