बहराइच: घर में बेहोश मिली महिला फॉलोअर, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

बहराइच: घर में बेहोश मिली महिला फॉलोअर, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला हमजापुरा निवासी महिला फॉलोअर मंगलवार को दोपहर में घर में बेहोश मिली। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मोहल्ला हमजा पुर निवासी सुमन सिंह (42) पत्नी चंद्रिका प्रसाद पुलिस लाइन में महिला फॉलोअर के पद पर तैनात थी। 

मंगलवार दोपहर में वह घर में बेहोशी की हालत में मिली परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। कोतवाली नगर पुलिस ने महिला फालोवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मालूम हो कि महिला के पति सिपाही थे उनकी मौत के बाद उसकी पत्नी को शिक्षा के आधार पर फॉलोवर की नौकरी मिली थी।

यह भी पढ़ें:-श्रावस्ती: इकौना तहसील का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश