Kanpur: पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कई लोगों से की पूछताछ; जेले भेजे गए अधिवक्ता के मोबाइल से मिली ये चीजें...
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर पांच लाख रुपये में बेचने के आरोप में अधिवक्ता को जेल भेजने के बाद सोमवार को एसटीएफ गोविंद नगर थाने पहुंची। पेपर लीक से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही मुकदमे के विवेचक से भी पूछताछ की। एसटीएफ ने अधिवक्ता के मोबाइल की जांच की तो पुलिस भर्ती के अलावा नेवी व अन्य विभाग के पेपर भी मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में कई लोगों को उठाया है।
गोविंदनगर पुलिस की एक टीम अधिवक्ता आशीष सचान के गांव और महाराजपुर पहुंची और छानबीन की। एसटीएफ ने बर्रा के एक कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की। 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान गोविंद नगर पुलिस ने पर्ची से नकल करते हुए गुजैनी के रतनचन्द्र खत्री स्कूल से कुलगांव के खलार गांव निवासी प्रदीप कुमार को नकल करते हुए पकड़ा था।
पुलिस ने उसके पास से लीक हुए पेपर के प्रश्नों के उत्तर लिखी पर्चियां भी मिली थीं। विवेचक पवन कुमार ने बताया कि प्रदीप के घर पहुंचे तो पता चला कि उसके भाई संदीप ने परीक्षा में पास कराने के लिए साढ़ के कोरथा निवासी अंकित सिंह से संपर्क किया था। अंकित ने उन्हें नौबस्ता बसंत विहार निवासी अधिवक्ता आशीष सचान से मिलवाया था। आशीष ने पांच लाख रुपये में पेपर पास कराने का ठेका लिया था।
पुलिस ने संदीप को जेल भेजने के बाद अंकित व आशीष को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने विवेचक पवन कुमार से मुकदमे की प्रगति के बारे में पूछताछ करते हुए अधिवक्ता आशीष के बारे में जानकारी इकट्ठा की। इस मामले में थानेदार से लेकर डीसीपी तक ने एसटीएफ टीम के आने की जानकारी से इंकार किया दिया।