बरेली: मौलाना तौकीर रजा 'हिजाब' के मुद्दे पर बोले- हमारी बेटियों से जबर्दस्ती क्यों? 

बरेली: मौलाना तौकीर रजा 'हिजाब' के मुद्दे पर बोले- हमारी बेटियों से जबर्दस्ती क्यों? 

बरेली, अमृत विचार। 22 फरवरी को यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले समुदाय विशेष की छात्राओं के हिजाब पहने होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने पर हुई आनाकानी को लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रतिक्रिया दी है। 

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उनके समुदाय में बहन-बेटियां हमेशा से हिजाब पहनती आई हैं। अगर आप अपनी बेटियों को बेहया बनाने चाहते हैं तो हमारी बेटियों पर जबर्दस्ती क्यों कर रहे हो। उन्होंने कहा कि आप अपने समाज में कैसे भी रहें, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं। लेकिन उनके समाज में लोग क्या पहनेंगे, क्या खाएंगे और कैसे रहेंगे यह तय करना दूसरों का काम नहीं है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आधा हिंदुस्तान हमारे गठबंधन का हिस्सा, सेक्युलर दलों के लिए दरवाजा खुला- मौलाना तौकीर रजा