Video: अयोध्या में विहिप की तीन दिवसीय बैठक शुरू, कई विषयों पर होगी चर्चा

27 फरवरी तक चलने वाली बैठक में कई विषयों पर होगी चर्चा, प्रस्ताव होगें पारित 

Video: अयोध्या में विहिप की तीन दिवसीय बैठक शुरू, कई विषयों पर होगी चर्चा

अयोध्या, अमृत विचार। कारसेवक पुरम में रविवार से विश्व हिंदू परिषद प्रबंध समिति और प्रन्यासी मंडल की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। आगामी 27 फरवरी तक चलने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ धर्मान्तरण, सीएए समेत कई मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। विहिप बैठक में भविष्य की कार्ययोजना की भी रुपरेखा तैयार करेगी। 
  
रविवार को बैठक का शुभारंभ प्रख्यात कथा वाचक कथा वाचक डाॅ रामानंद दास महाराज ने किया। मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि बैठक शुरू हो चुकी है और देर शाम तक चलेगी। बताया कि बैठक में विहिप के पालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकारवाह भैय्या जी जोशी, विहिप संरक्षक दिनेशचंद्र, अध्यक्ष डाॅ आर एन सिंह, कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार, उपाध्यक्ष चम्पत राय, धर्मनारायण शर्मा, जीवेश्वर मिश्र, मीनाताई भट्ट के अलावा मीनाक्षी पिश्वे, संगठन महामंत्री विनायक राव देश पांडेय, महामंत्री मिलिंद परांडे, सयुंक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, डॉ सुरेंद्र जैन,स्तानु मलयम् , स्वामी विज्ञानानंद सहित राजेंद्र सिंह, अम्बरीष सिंह, हरीशंकर, प्रज्ञा महाला, सरोज सोनी, विजय शंकर तिवारी, क्षेत्र संगठन मंत्री, गजेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, सोहन सोलंकी जैसे शीर्ष पदाधिकारी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें -Kanpur Metro के दूसरे कॉरिडोर के लिए काकादेव में आज से डायवर्जन...यहां से घूमकर जाना होगा