कासगंज: थम नहीं रहे हादसे, मुख्यमंत्री के आदेश हवा में उड़ाते रहे अधिकारी

जिले में ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जमकर यात्रा करते हैं लोग, परिवहन विभाग नहीं दे रहा है कोई ध्यान,  जान को बना खतरा

कासगंज: थम नहीं रहे हादसे, मुख्यमंत्री  के आदेश हवा में उड़ाते रहे अधिकारी

कासगंज,अमृत विचार। पटियाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गई जिससे बच्चों और महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।इसको लेकर मुख्यमंत्री गंभीर दिखाई दिए।

मालूम हो कि लगभग डेढ़ साल पहले कानपुर में हुए हादसे में गई 26 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा प्रतिबंध कर दी और परिवहन विभाग को निर्देश दिए की ट्रैक्टर का प्रयोग कृषि कार्य के लिए किया जाए, यात्रा प्रतिबंधित करें।

हालांकि परिवहन विभाग ने कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई और लापरवाही का नतीजा रहा कि अब कासगंज में 24 लोगों की जान चली गईं, हालांकि पूछे जाने पर परिवहन विभाग के अधिकारी जल्द विशेष अभियान चलाने का दावा कर रहे हैं।

एटा जनपद के कसा गांव में थाना जैथरा से गंगा स्नान को गए लगभग चार दर्जन से अधिक महिला पुरुष बच्चे ट्रैक्टर ट्राली मे सवार थे। यह हादसा जनपद कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र मे हुआ। दो- दो जिलों की सीमाओं से गुजरा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। इस हादसे में 24 लोगों की जान गईं।

सवाल है कि उसका जिम्मेदार कौन है? अगर परिवहन विभाग सजग होता तो ये हादसा नहीं होता, जबकि पूर्व में ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसों को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इसका प्रयोग केवल क़ृषि कार्य के लिए होगा। 

जगह-जगह जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे थे लोग
इस घटना के बाद से परिवहन विभाग ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। पूरे जिले में जगह-जगह ट्रैक्टर ट्राली में जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करते देखे गए। लोग ट्रॉली में क्षमता से अधिक भरे हुए थे, लेकिन इस ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। कासगंज में देखने में आया है की परंपरा रही है लोग ट्रैक्टर ट्राली से ही स्नान के लिए जाते हैं, लेकिन अब पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह घटना दुखद है। इसकी तकनीकी रिपोर्ट भी तैयार कर शासन को भेजी जाएगी- आरपी मिश्रा, एआरटीओ।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- Video: कासगंज में भीषण सड़क हादसा, 22 की मौत, 40 घायल-सीएम योगी ने ग्राउंड जीरो पर दो मंत्रियों को किया रवाना