किच्छा: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर को अवैध तमंचे एवं कारतूस के साथ दबोचा

किच्छा: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर को अवैध तमंचे एवं कारतूस के साथ दबोचा

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने रामपुर (उत्तर प्रदेश) के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर को अवैध तमंचे एवं कारतूस के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध यूपी में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात्रि रेलवे क्रॉसिंग पुलभट्टा तिराहे पर एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी ग्राम चमरूवा, थाना शहज़ाद नगर, तहसील मिलक, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अकरम कुरैशी उर्फ कालिया के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।

थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि पूछताछ में यूपी के कुख्यात गौ तस्कर अकरम कुरैशी ने बताया कि वह गौ कर मांस का कारोबार करता है और जिला रामपुर में उसके विरुद्ध गौकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के अनुसार उसके द्वारा गांव एवं शहर में आवारा घूमने वाले गाय बैल की तलाश की जाती है और उनका अपहरण कर वध करने के बाद मांस की तस्करी की जाती है तथा लोगों को डराने धमकाने के लिए आरोपी ने अपने पास तमंचा रखा था।

थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध शहजाद नगर जिला रामपुर में पशु क्रूरता अधिनियम के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भट्ट के साथ उप निरीक्षक धीरज वर्मा, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल दीपक बिष्ट एवं महेंद्र सिंह शामिल रहे। 

ताजा समाचार

फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत