Chitrakoot: पिता-पुत्र समेत चार को मिली उम्रकैद की सजा; 13 साल पहले खूनी संघर्ष में हुई थी युवक की हत्या; कई हुए थे घायल

दूसरे पक्ष के दो भाइयों को भी पांच-पांच साल की सजा

Chitrakoot: पिता-पुत्र समेत चार को मिली उम्रकैद की सजा; 13 साल पहले खूनी संघर्ष में हुई थी युवक की हत्या; कई हुए थे घायल

चित्रकूट, अमृत विचार। जमीन के विवाद में लगभग 13 साल पहले हुए हिंसक संघर्ष में एक की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में न्यायालय ने निर्णय सुनाया। कोर्ट ने हत्या में दोषी पिता-पुत्र समेत चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी। साथ ही दूसरे पक्ष के दो लोगों को हत्या के प्रयास के मामले में दोषसिद्ध होने पर पांच-पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। 

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि 16 जून 2011 को राजापुर थाने के अतरसुई मजरे के पटियनपुरवा निवासी अनंतराम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके अनुसार, मेड़ बांधने को लेकर उसके भाई पवन उर्फ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने अन्य लोगों को लाठी-कुल्हाड़ी से घायल कर दिया था। 

पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ने निर्णय सुनाया। दोषसिद्ध राममूरत यादव व उसके बेटे लवकुश यादव के साथ ज्ञान सिंह और उसके पिता राजभान यादव को आजीवन कारावास की सजा दी। 

प्रत्येक को 33 हजार रुपये अर्थदंड भी दिया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने बताया कि 20 अगस्त 2011 को पटियनपुरवा निवासी राममूरत यादव ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि मेड़ बांधने के विवाद में गांव के ही रामरहीस यादव व उसके भाई अनंतराम यादव ने उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया था। 

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के बाद शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ने रामरहीस यादव और अनंतराम यादव को पांच-पांच वर्ष के कारावास की सजा दी। इनको सात-सात हजार रुपये अर्थदंड से भी दंडित किया।

यह भी पढ़ें- UP: 'भाजपा सरकार में नौकरी की उम्मीद बेमानी है', युवक के डिग्री जलाकर सुसाइड करने पर अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना...