Gmail ने Email सेवा समाप्त होने का दावा करने वाले वायरल संदेश को किया खारिज

Gmail ने Email सेवा समाप्त होने का दावा करने वाले वायरल संदेश को किया खारिज

वाशिंगटन। गूगल के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल ने सेवा समाप्त किये जाने संबंधी वायरल फर्जी संदेश को खारिज करते हुए कहा है कि यह सेवा जारी रहेगी। जीमेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, “जीमेल यहां रहने के लिए है।’ इससे पहले जीमेल से आयी फर्जी ईमेल में दावा किया गया था कि अगस्त 2024 में यह सेवा समाप्त कर दी जायेगी।

 गत सितंबर में गूगल ने कहा था कि जीमेल अब यूजर्स को जनवरी 2024 से बेसिक ब्राउजर एचटीएमएल व्यू पर कनेक्टिविटी की अनुमति नहीं देगा। दूसरी तरफ गुरुवार को गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) मॉडल जेमिनी की लोगों की इमेजिंग क्षमता को उस समय तक के लिए निलंबित कर दिया जब तक कि वे एआई मॉडल का उन्नत संस्करण जारी नहीं कर देते। 

ये भी पढ़ें:- प्रियजन की मौत से सालों पहले ही शोक में चले जाते हैं परिजन, जानिए वजह

ताजा समाचार